अंतरराष्ट्रीय लेखक दिवसै पूर्व संध्या पर आयोजन
मातृभाषौं का महत्व अर उन्नयन' विषय पर केंद्रित विचार गोष्ठी

लेखक गांव, थानो, देहरादून मा अंतरराष्ट्रीय लेखक दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजन
अंतरराष्ट्रीय लेखक दिवसै पूर्व संध्या पर लेखक गांव, थानो, देहरादून मा एक सुंदर आयोजन करेगे। ये साहित्यिक आयोजन मा ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 मा मातृभाषाओं का महत्व एवं उन्नयन’ विषय पर केंद्रित विचार गोष्ठी आयोजित करेगे।मंच पर उत्तराखंड का पूर्व मुख्य सचिव श्री इंदू पाण्डेय, पूर्व निदेशक, उच्च शिक्षा डॉ०सविता मोहन, डॉ० योगेन्द्र नाथ शर्मा अरुण,पद्म श्री डॉ० बी०के० एस० संजय, श्री प्रदीप शाह (सदस्य उत्तराखण्ड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग), श्री नंद किशोर हटवाल, श्री गणेश खुगशाल गणी, स्पर्श हिमालयन फाउंडेशन की निदेशक विदूषी पोखरियाल की गरिमामयी उपस्थित मा कार्यक्रम शुरु ह्वे।
इस मौका पर उत्तराखंड भाषा संस्थान द्वारा 3 मार्च खुणि सम्मानित होण वल़ा साहित्यकार (श्री मदन डुकलान, श्री घनशाला व नीरज नैथानी) तै शॉल अर पौधा भेंट करिक सम्मानित करेगे।
आयोजन का मुख्य विषय पर व्याख्यान सहित, श्रीमती नीलम प्रभा वर्मा, नीरज नैथानी , श्रीमती क्षमा कौशिक आदि कवियों द्वारा काव्य पाठ बि करेगे।
समारोह मा प्रतिभाग कर्न वल़ा साहित्यिकारों तैं आयोजक मण्डल द्वारा शाल देकि सम्मानित करेगे। श्री राकेश चंद्र जुगराण, श्री वीरेन्द्र डंगवाल पार्थ, श्री सत्यानंद बडोनी, श्री मदन डुकलान, श्री रमा कांत बेंजवाल, श्रीमती बीना बेंजवाल, श्रीमती माधुरी नैथानी, श्रीमती आरती रावत, श्रीमती सुधा जुगराण, श्री देवेन्द्र उनियाल, श्री नरेंद्र उनियाल, श्री बलबीर सिंह राणा अडिग, श्री कृपाल सिंह आदि की उपस्थिति खास रै।
ये मौका पर श्री बैचेन कण्डियाल जी न् विस्तार से लेखक गांव की पृष्ठभूमि व संचालित गतिविधियों का बारा मा बतै। आयोजन को संचालन श्रीमती पूजा पोखरियाल, श्रीमती आसना कण्डियाल नेगी द्वारा करेगे।